1000297528

जमशेदपुर में बढ़ते अपराध: गोलमुरी में महिला से स्कूटी सवार बदमाशों द्वारा पर्स छिनतई की कोशिश…

खबर को शेयर करें
1000297528

Jamshedpur news: जमशेदपुर में अपराधियों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की रात गोलमुरी थाना क्षेत्र के नीलडीह सिग्नल के पास एक महिला से पर्स छिनने की कोशिश हुई। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए अपना पर्स नहीं छोड़ा जिसकी वजह से आरोपी भागने में नाकाम रहा।

घटना उस समय हुई जब टाटा मोटर्स कर्मचारी सुरेंद्र सिंह की पत्नी नीतू सिंह अपने बेटे सार्थक के साथ साकची से घर लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से आए एक स्कूटी सवार युवक ने उनका पर्स झपटने की कोशिश की। नीतू सिंह ने पर्स को मजबूती से पकड़े रखा जिससे छीना-झपटी के बीच मां-बेटा सड़क पर गिर पड़े।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद करते हुए मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।