रिक्शा चालक के बेटों ने झारखंड बोर्ड में किया टॉप, दो भाइयों ने मिलकर किया कोडरमा के सुदूर गांव का नाम रोशन…

खबर को शेयर करें
1000192170

Jharkhand: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा जारी कक्षा 10वीं के रिजल्ट में कोडरमा जिले के सुदूर प्रखंड सतगावां के दो भाइयों ने अपनी मेहनत से पूरे गांव और जिले का नाम रोशन कर दिया है। ई-रिक्शा चालक के बेटे अजीत कुमार ने 480 अंक (96%) प्राप्त कर कोडरमा जिले में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि उसके छोटे भाई अमित कुमार ने 475 अंक (95%) के साथ अपने प्रखंड सतगावां में टॉप किया।

दोनों भाई स्टेट स्पॉन्सर्ड प्लस टू हाई स्कूल बसोडीह के छात्र हैं और एक साथ पढ़ाई कर एक-दूसरे की मदद करते हुए कठिन विषयों को भी आसानी से समझते थे। अजीत ने अपनी सफलता का श्रेय एक साल की अनुशासित पढ़ाई और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखने को दिया। उन्होंने अपने शिक्षकों और JAC द्वारा जारी मॉक टेस्ट व मॉडल पेपर्स की भी सराहना की। उनका संदेश है कि छात्र पाठ्यक्रम के साथ-साथ नियमित अभ्यास पर ध्यान दें।

उनकी मां सोनी देवी जो एक छोटी किराना दुकान चलाती हैं ने अपने बेटों की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि वे आगे भी उनकी पढ़ाई में पूरा साथ देंगी। अजीत एक सरकारी अधिकारी बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना चाहता है वहीं अमित भी इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। दोनों भाईयों की सफलता उनके समर्पण और साझा मेहनत का नतीजा है।