अधिकारियों से मिल रही राहत, जमशेदपुर में शिकायतों पर तेज़ कार्रवाई, 47 में से 41 मामलों का हुआ त्वरित निपटारा…

Jamshedpur news: जमशेदपुर जिले में नागरिकों की समस्याओं को लेकर हर कार्य दिवस में हो रही नियमित सुनवाई अब असर दिखाने लगी है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिले के सभी अंचल अधिकारी दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक आम नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनते हैं और समाधान की दिशा में तत्परता दिखा रहे हैं।
शुक्रवार को जिले के विभिन्न अंचलों से कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 41 मामलों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन करते हुए आवेदकों को संतोषजनक समाधान प्रदान किया गया। बाकी 6 मामलों पर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
अब तक इस पहल के तहत कुल 262 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 219 मामलों का समाधान हो चुका है। शेष 40 मामलों में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जिले में शुरू की गई इस पहल से आम लोगों को राहत मिल रही है और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ी है।