1000291044

GST दरों में कटौती को लेकर सरकार NDA की लेकिन सिस्टम कांग्रेस का : सोनाल शांति का केंद्र पर हमला…

खबर को शेयर करें
1000291044

Jharkhand: झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने GST दरों में कटौती को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आठ साल तक GST से कमाई करने के बाद अब जाकर सरकार की आंखें खुली हैं।

सोनाल शांति ने कहा कि दूध, दही, पेंसिल, किताबें, कृषि उपकरण, जीवन रक्षक दवाएं, स्वास्थ्य और जीवन बीमा जैसी जरूरी चीजों पर GST लगाकर सरकार ने आम जनता को परेशान किया। अब आठ साल बाद मोदी सरकार को आम आदमी की तकलीफ दिखाई दी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार NDA की जरूर है लेकिन सिस्टम कांग्रेस का चल रहा है। राहुल गांधी ने 2016 में ही जीएसटी का विरोध किया था और कांग्रेस लगातार आम जनता किसानों और छात्रों की आवाज उठाती रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में जातिगत जनगणना और जीएसटी स्लैब संशोधन जैसे फैसले लेकर अप्रत्यक्ष रूप से यह साबित किया है कि कांग्रेस की नीतियां जनहितैषी हैं और भाजपा की नीतियां जनविरोधी।

सोनाल शांति ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता के अहंकार में न केवल जनता की तकलीफों को नजरअंदाज किया बल्कि अर्थशास्त्रियों के सुझावों को भी ठुकरा दिया। आज हालात ऐसे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी ही सरकार के फैसलों से पीछे हटना पड़ रहा है।