1000204325

झारखंड के कांके में रिकॉर्ड 300.4 मिमी वर्षा, टाटानगर में ट्रेनों का रूट बदला, अगले 48 घंटे भी भारी बारिश की चेतावनी…

खबर को शेयर करें
1000204325

Jharkhand: राज्य में मानसून की शुरुआत के साथ ही तेज बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है सड़कें डूब गई हैं और लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन पर पानी भरने की वजह से ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं।

रांची से हावड़ा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (22892) अब अपने पुराने रास्ते से न जाकर राजाबेड़ा–चंद्रपुरा–आद्रा होकर चलाई जा रही है।भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर 100 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश रांची के कांके में 300.4 मिमी दर्ज की गई है।

कुछ प्रमुख जगहों की बारिश का आंकड़ा इस तरह है—

•कांके (रांची): 300.4 मिमी

•अड़की: 190.4 मिमी

•कुड़ू: 182.2 मिमी

•खरसावां: 160.0 मिमी

•नामकुम (रांची): 144.0 मिमी

•बहरागोड़ा: 131.2 मिमी

•चक्रधरपुर: 126.8 मिमी

बारिश की वजह से कई जगह सड़कें जाम और पानी से भरी हुई हैं।प्रशासन ने लोगों से कहा है कि जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें।सरकार ने सभी जिलों के अफसरों को कहा है कि वे जलभराव वाले इलाकों पर नजर रखें और राहत कार्य तैयार रखें।मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 2 दिन और भारी बारिश हो सकती है। इसलिए प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट कर दिया गया है।