RBI का बड़ा फैसला!!! 10 साल पुराने बैंक खातों को लेकर RBI ने जारी किए नए नियम, अब घर बैठे होगा KYC अपडेट…

खबर को शेयर करें
1000201249

Azad Reporter desk: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उन बचत और चालू खातों को फिर से सक्रिय करने के लिए नए नियम बनाए हैं जो पिछले 10 सालों से निष्क्रिय हैं। यह नियम उन करोड़ों लोगों के लिए राहत की खबर है जिन्होंने अपने खाते का लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया है।

अब ऐसे खातों को चालू करने के लिए KYC की प्रक्रिया को आसान और सुविधाजनक बनाया गया है। RBI ने सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे ग्राहकों को KYC अपडेट करने की सुविधा दें ताकि कोई भी व्यक्ति अपने पुराने खाते में जमा पैसे से वंचित न रह जाए।

वीडियो KYC की सुविधा!!नए नियमों के अनुसार अब ग्राहक वीडियो KYC के जरिए भी अपना खाता सक्रिय कर सकते हैं। इससे बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। खासकर बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए यह सुविधा काफी लाभकारी साबित होगी।

ग्रामीण इलाकों के लिए खास सुविधा!!बैंकों को अब यह भी अनुमति दी गई है कि वे अपने रजिस्टर्ड बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स के जरिए ग्राहकों के घर के पास ही KYC अपडेट करवा सकें। इससे गांव और दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोग भी आसानी से अपने निष्क्रिय खातों को चालू कर पाएंगे।

अगर किसी खाते में 10 साल तक कोई लेन-देन नहीं होता है तो उसे निष्क्रिय खाता माना जाता है। अगर उस खाते की राशि का कोई दावा नहीं किया गया है, तो उसे ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट’ कहा जाता है। ऐसे पैसे को RBI के Deposit Education and Awareness Fund (DEA Fund) में भेज दिया जाता है।

यह पैसा खाताधारक की ही संपत्ति होती है और जब भी वह अपना दावा करता है तो बैंक उसे वापस कर देता है। यहां तक कि फंड में जो ब्याज जमा होता है वह भी ग्राहक को दिया जाता है।

ग्राहकों को मिलेगा ये लाभ!!

•अब निष्क्रिय खातों को दोबारा चालू करना आसान होगा।

•वीडियो KYC की सुविधा से घर बैठे प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।

•ग्रामीण इलाकों के लोग भी बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स के जरिए खाते चालू कर सकेंगे।

•डिजिटल प्लेटफॉर्म से खाते की स्थिति देखना और प्रक्रिया शुरू करना आसान होगा।

अगर आपने भी सालों से अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है तो अब समय है उसे दोबारा चालू करवाने का वो भी घर बैठे!