घाटशिला कॉलेज में रविंद्र कुमार चौधरी के पुनः प्राचार्य बनने पर हुआ भव्य स्वागत…

घाटशिला कॉलेज में शनिवार को रविंद्र कुमार चौधरी को दोबारा प्राचार्य बनाए जाने की खुशी में छात्रों ने उनका स्वागत किया। झारखंड छात्र आदिवासी मूलवासी मंच के विद्यार्थियों ने गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर कई छात्र और छात्र संगठन से जुड़े लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष दूलाल हेम्ब्रम, पूर्व उपाध्यक्ष ईश्वर महली, विधानसभा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के सलाहकार प्रतिनिधि रघुनाथ माझी और कॉलेज के कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
छात्रों ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में कॉलेज और बेहतर काम करेगा और छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।


