जमशेदपुर में एक बार फिर चाकू बाजी, बाप बेटा घायल
जमशेदपुर में एक बार फिर चाकू बाजी, बाप बेटा घायलगुरुवार रात के करीब 11:00 बजे के आसपास जुगसलाई थाना अंतर्गत फाटक एवं कोलकाता बिरियानी के सामने जुगसलाई इस्लामनगर निवासी रहमत और उनके पिता परवेज़ पर चाकू से हमला किया गया है ।
रहमत साकची संजय मार्केट में काम करते है।हमला करने वाले युवक को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद रहमत और उनके पिता को वहां से इलाज के लिए MGM अस्पताल और हमला करने वाले युवक को अपने साथ थाने ले गई है ।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है
