काम में बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ कपाली के जनप्रतिनिधि पहुंचे कपाली नगर परिषद

कपाली नगर परिषद द्वारा काम में की जा रही लापरवाही के खिलाफ कपाली के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पूर्व पार्षदों, उपाध्यक्षों और आम जनता ने 11 सूत्री मांगों के साथ नगर परिषद कार्यालय का दौरा किया।
इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि इन मांगों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि नगर परिषद की ओर से काम में लगातार लापरवाही की जा रही है, जिसे अब और सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस मुद्दे को उठाने की जरूरत पर जोर दिया।