महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने के मामले में सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमशेदपुर में विरोध प्रदर्शन…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 15 दिसंबर को आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने के कथित मामले को लेकर शुक्रवार को जमशेदपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन मानगो आज़ादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड, रोड नंबर-3 स्थित मस्जिद-ए-सिबतैन के बाहर स्थानीय युवाओं द्वारा आयोजित किया गया।
प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान “नीतीश कुमार इस्तीफा दो” और “नीतीश कुमार माफी मांगो” जैसे नारे लगाए गए।
इस मौके पर मस्जिद-ए-सिबतैन के ख़तीब व इमाम मौलाना शमशाद उल कादरी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के लिए हिजाब करना कुरान और हदीस से साबित है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म का पालन करने की पूरी आज़ादी देता है।
मौलाना शमशाद उल कादरी ने आगे कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से देश-विदेश में भारत की छवि धूमिल हो रही है और यह हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहज़ीब व सांस्कृतिक मूल्यों पर सीधा हमला है।


