केजीएन अस्पताल एवं दोस्त ट्रस्ट के साझा प्रयास से प्रेगनेंसी चेक अप कैंप का हुआ आयोजन।

Jamshedpur:- आज रविवार को मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित सासा कॉम्प्लेक्स में केजीएन अस्पताल में अस्पताल प्रबंधक एवं दोस्त ट्रस्ट के साझा प्रयास से महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी चेक अप कैंप का आयोजन किया गया इस चेक अप कैंप में डॉक्टर तुबा अंबरीन ने अपनी सेवा दी। आसपास की महिलाओं को इससे काफी फायदा हुआ।

दोस्त ट्रस्ट के अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि उनकी संस्था आगे स्वास्थ्य फील्ड में काम करेगी और इसके लिए बहुत जल्द ही जमशेदपुर में अस्पताल भी निर्माण किया जाएगा आज के इस कैंप में केजीएन अस्पताल के डॉक्टर शाहनवाज दोस्त ट्रस्ट के अध्यक्ष शकील अहमद उपाध्यक्ष डॉक्टर जफर जनरल सेक्रेटरी अब्बास अली, जॉइंट सेक्रेटरी शाहनवाज,सदस्य शहाबुद्दीन, अबुल कलाम आजाद, एवं सैयद अयूब मुख्य रूप से मौजूद थे।
