20240714 125405 scaled

केजीएन अस्पताल एवं दोस्त ट्रस्ट के साझा प्रयास से प्रेगनेंसी चेक अप कैंप का हुआ आयोजन।

खबर को शेयर करें
VideoCapture 20240714 161322

Jamshedpur:- आज रविवार को मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित सासा कॉम्प्लेक्स में केजीएन अस्पताल में अस्पताल प्रबंधक एवं दोस्त ट्रस्ट के साझा प्रयास से महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी चेक अप कैंप का आयोजन किया गया इस चेक अप कैंप में डॉक्टर तुबा अंबरीन ने अपनी सेवा दी। आसपास की महिलाओं को इससे काफी फायदा हुआ।

20240714 124611

दोस्त ट्रस्ट के अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि उनकी संस्था आगे स्वास्थ्य फील्ड में काम करेगी और इसके लिए बहुत जल्द ही जमशेदपुर में अस्पताल भी निर्माण किया जाएगा आज के इस कैंप में केजीएन अस्पताल के डॉक्टर शाहनवाज दोस्त ट्रस्ट के अध्यक्ष शकील अहमद उपाध्यक्ष डॉक्टर जफर जनरल सेक्रेटरी अब्बास अली, जॉइंट सेक्रेटरी शाहनवाज,सदस्य शहाबुद्दीन, अबुल कलाम आजाद, एवं सैयद अयूब मुख्य रूप से मौजूद थे।

VideoCapture 20240714 161207