सरायकेला में नशाखोरी और अड्डेबाजी के खिलाफ पुलिस की सख्ती, कई युवकों को दी गई चेतावनी…

Jharkhand: शनिवार देर रात सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार की अगुवाई में पुलिस ने नगर क्षेत्र में नशाखोरी और अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। यह अभियान बिरसा मुंडा स्टेडियम, हाट, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक जगहों पर चलाया गया।
इस दौरान शराब पीते और अड्डेबाजी करते कई युवकों को पकड़ा गया। सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी ने साफ कहा कि अगली बार पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हंगामा करने वालों पर नजर रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग और चेकिंग की जा रही है।
विनय कुमार ने नगर के व्यापारियों और दुकानदारों से अपील की कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत थाने के सरकारी नंबर पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है पुलिस हर समय आम लोगों के साथ है और सभी लोग निडर होकर अपना काम करें।