IMG 20250312 WA0011
|

जमशेदपुर के मानगो से वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने शुरू की जांच, दिन दहारे बंदूक चलाता दिखा युवक…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो इलाके से एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो में एक व्यक्ति मारपीट करते हुए और हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने का फैसला किया है।मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार के अनुसार, वीडियो में दिख रहे युवक मुजाहिद के भतीजे को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था।

पुलिस ने युवक को छोड़ दिया, लेकिन लिखित बयान लिया कि अगर वीडियो में कोई सच्चाई पाई जाती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।वीडियो को पप्पू सिंह नामक व्यक्ति द्वारा वायरल किया गया है, जो पहले कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे और वर्तमान में दूसरी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। पुलिस ने तय किया है कि उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा।जानकारी के अनुसार, वीडियो मानगो इलाके का ही है, जिसे दया अस्पताल के मालिक के बेटे ने पप्पू सिंह को उपलब्ध कराया था। सूत्रों के अनुसार, पप्पू सिंह नगर निगम चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहे हैं।मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार के अनुसार, पूर्व के विवाद को लेकर ही वीडियो वायरल किया गया है।

फिलहाल, इस पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। मानगो थाना में वीडियो वायरल मामले को लेकर स्टेशन डायरी एंट्री कर जांच जारी है।