जमशेदपुर में गोलीबारी की घटना के मामले का पुलीस ने किया उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत 3 सितंबर 2024 को गोली चलने की घटना से पूरा क्षेत्र हिल गया था। इस घटना में आरोपी और पीड़ित दोनों फरार हो गए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में तेजी से कार्रवाई की गई। तकनीकी और मानवीय सहयोग के माध्यम से इस मामले को 48 घंटों के भीतर सुलझा लिया गया था।

पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त अमित चौधरी उर्फ बापी और उसके साथी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जो घटना के बाद से फरार थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल, मैगजीन, जिंदा गोलियां और मोबाइल बरामद किए गए हैं।

दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूट, मारपीट और चोरी से जुड़े कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। मुख्य आरोपी अमित चौधरी के खिलाफ 2013 से लेकर 2018 तक विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं, जिनमें टेल्को और सिदगोड थाना क्षेत्र के गंभीर अपराध शामिल हैं। वहीं, सोनू कुमार के खिलाफ भी 2023 में कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता पाई गई है।पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए हुसको डेम क्षेत्र में छापेमारी की, जिसमें टेल्को थाना और बर्मामाइन्स थाना के अधिकारी भी शामिल थे।