होटल टाटा हाईवे फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन को भेजा जेल…

चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 आसनबनी स्थित होटल टाटा हाईवे में 20 नवंबर की रात हुई फायरिंग की घटना का खुलासा चांडिल पुलिस ने कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मो. शहबाज आलम (20), मो. शाहिद रजा (19) और मो. फैजान आलम उर्फ मट्ठा (20) शामिल हैं। तीनों आरोपी जमशेदपुर के मानगो और आजादनगर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
फायरिंग मामले में शामिल बाकी फरार अभियुक्तों की पहचान हो चुकी है और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी जारी है। फिलहाल घटना के कारण और विवाद के पीछे की वजह की जांच चल रही है।
घटना के बाद पुलिस ने होटल परिसर और हाईवे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों और होटल संचालकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस कार्रवाई में चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा, चौका थाना प्रभारी सोनू कुमार समेत पुलिस टीम और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि शेष अभियुक्त भी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे और मामले में आगे की कार्रवाई तेज गति से जारी रहेगी।


