जुगसलाई थाना अंतर्गत भंडारा कार्यक्रम में फायरिंग के मामले में अपराधी सन्नी सिंह सरदार को पुलिस ने भेजा जेल।

अन्य की तलाश जारी।जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत 16 अगस्त को भंडारा कार्यक्रम में हुई फायरिंग के मामले में जुगसलाई थाना ने एक और अपराधी सनी सिंह सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि 16 अगस्त को स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पास ट्रांसपोर्टर अभिजीत सिंह के कार्यालय के समीप आयोजित भंडारा कार्यक्रम के दौरान अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई थी जिसमें पहले तीन अभियुक्तों रॉकी मिश्रा, मोहित पांडे, और राहुल सिंह उर्फ़ अंतिम पाय को पुलिस जेल भेज चुकी है।
सनी सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि यह सोनारी खूंटाडीह टिंकू साव हत्याकांड में मुख्य आरोपी और 2021 में चाकूबाजी में अपराधी रहा है। पुलिस द्वारा बताया गया कि भंडारा कांड में अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।