साकची जेल में देर रात पुलिस ने की छापेमारी, मचा हड़कंप…
Jamshedpur news: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के आदेश पर गुरुवार की देर रात साकची स्थित जेल में छापेमारी की गई। इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और एसडीओ शताब्दी मजूमदार मौजूद थे।छापेमारी के दौरान जेल के सभी वार्ड की जांच की गई।
कैदियों के सामानों की जांच की गई और शौचालय समेत कई जगहों पर बारीकी से जांच की गई। हालांकि, छापेमारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक या प्रतिबंधित सामान नहीं पाया गया।करीब एक घंटे तक जेल में जांच अभियान चला। छापेमारी के दौरान बीडीओ, सीओ, सभी डीएसपी, थाना प्रभारी समेत कई पुलिस बल मौजूद थे। यह छापेमारी जेल में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए की गई थी।