IMG 20250311 WA0034
|

टाटा सूमो चोरी मामले मे पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: टाटा सूमो चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सुन्दरनगर थाना पुलिस ने दो आरोपियों शौकत अली और मो अकबर उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक अन्य आरोपी रियाज खान अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

यह मामला 25 फरवरी 2025 की रात का है, जब ब्यांगबिल थाना क्षेत्र के रहने वाले शुक्लाल मुर्मू की टाटा सूमो गाड़ी (WB34N 5566) अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी संख्या 09/2025 दर्ज की और मामले की जांच शुरू की।पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की गाड़ी कपाली के गौसनगर में छिपाई गई है। पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गाड़ी बरामद कर ली।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे गाड़ी को बेचने की योजना बना रहे थे और उसके पैसे आपस में बांटने वाले थे।गिरफ्तार आरोपियों में शौकत अली कपाली ओपी अंतर्गत चांदनी चौक इस्लाम नगर रोड नंबर 3 का रहने वाला है, जबकि मो अकबर उर्फ छोटू ग्रीन वैली आजाद नगर थाना का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और फरार आरोपी रियाज खान की तलाश में जुटी हुई है।इस मामले में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस ने चोरी की गाड़ी को बरामद कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।