पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली में परिवार पर भूमि विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार…

East Singhbhum: 13 जुलाई की रात पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र के चांपी गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों पर अज्ञात हमलावरों ने भूमि विवाद को लेकर बीच रात सोते वक्त जानलेवा हमला किया था। इस हमले में निरासी सरदार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी बेटी गुलाबी सरदार और नतनी संध्या सरदार गंभीर रूप से घायल हो गए जो अभी रांची के रिम्स में इलाजरत हैं।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में शिशुधर सरदार और बिक्रम सरदार शामिल है जो चांपी गांव के ही निवासी हैं।
पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुदाल और कटारी भी बरामद किए गए हैं।