Physics Wallah के CEO अलख पांडे पहुंचे जमशेदपुर!!! मोबाइल कवर बेचते– बेचते NEET में 549 अंक हासिल करने वाले अपने स्टूडेंट रोहित से मिलने…

खबर को शेयर करें
IMG 20250614 172327

Jamshedpur news: अगर इरादे बुलंद हों तो न हालात मायने रखते हैं न ठिकान और न ही अभाव। ये पंक्तियाँ जमशेदपुर के रोहित कुमार के लिए बिल्कुल सटीक बैठती हैं जिसने मोबाइल कवर बेचते-बेचते NEET की तैयारी की और आज पूरे जमशेदपुर को उस पर गर्व है।

1000200094

जमशेदपुर के इंदिरा नगर होम पाइप का रहने वाला रोहित कुमार जिसने NEET UG 2025 में 549 नंबर हासिल कर यह साबित कर दिया कि संघर्ष से बड़ा कोई शिक्षक नहीं होता। साकची आमबागान स्थित सना कॉम्प्लेक्स के पास वो फुटपाथ पर मोबाइल कवर का छोटा सा स्टॉल लगाता था। यहीं से वह ग्राहकों को कवर बेचता और खाली वक्त में ऑनलाइन क्लासेस करता था।

1000200088

देश की चर्चित एजुकेशन टेक कंपनी Physics Wallah के छात्र रहे रोहित ने सारा पढ़ाई मोबाइल से ही पढ़ा। उसकी लगन और मेहनत से प्रभावित होकर PW (Physics Wallah) के फाउंडर और CEO अलख पांडे खुद उससे मिलने जमशेदपुर पहुंचे हैं।

आज रोहित ने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे जमशेदपुर का नाम रोशन किया है। उसकी कहानी उन सभी छात्रों के लिए एक मिसाल बनेगी जो सोचते हैं कि बिना अच्छे साधन के सफलता नहीं मिल सकती।