केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड कानून में किए जा रहे संशोधन के खिलाफ जमशेदपुर में आगे आया संगठन पीपल्स फ़ोरम, जूलूस में शिरकत करने वाले लोगो से की गई ख़ास अपील

जमशेदपुर समेत पूरे भारत में इस वक्त वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ एहतेजाज़ देखने को मिल रहा है।चौक चौराहों पर लोगों से QR कोड स्कैन कर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। अब वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जमशेदपुर की संगठन पीपुल्स फोरम भी आगे आई है

शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीपुल्स फोरम द्वारा लोगों से अपील की गई है कि जमशेदपुर में 16 सितंबर को जुलूस ए मोहम्मदी में शिरकत करने वाले लोग अपने घर से वक्फ रिजेक्ट बिल के पोस्टर्स, बैनर्स, प्ले कार्ड अपने साथ लेकर जुलूस में शिरकत जरूर करें और मौजूदा सरकार को शांतिपूर्ण तरीके से यह बताएं कि वो लोग इस बिल का विरोध करते है और वक्फ किए गए प्रॉपर्टी पर सरकार की मदाखलत हरगीज नही चाहते वही संगठन द्वारा एक लिंक भी जारी किया गया है

डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें