IMG 20240914 WA0200
|

केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड कानून में किए जा रहे संशोधन के खिलाफ जमशेदपुर में आगे आया संगठन पीपल्स फ़ोरम, जूलूस में शिरकत करने वाले लोगो से की गई ख़ास अपील

खबर को शेयर करें
IMG 20240914 WA0199

जमशेदपुर समेत पूरे भारत में इस वक्त वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ एहतेजाज़ देखने को मिल रहा है।चौक चौराहों पर लोगों से QR कोड स्कैन कर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। अब वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जमशेदपुर की संगठन पीपुल्स फोरम भी आगे आई है

IMG 20240914 WA0201

शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीपुल्स फोरम द्वारा लोगों से अपील की गई है कि जमशेदपुर में 16 सितंबर को जुलूस ए मोहम्मदी में शिरकत करने वाले लोग अपने घर से वक्फ रिजेक्ट बिल के पोस्टर्स, बैनर्स, प्ले कार्ड अपने साथ लेकर जुलूस में शिरकत जरूर करें और मौजूदा सरकार को शांतिपूर्ण तरीके से यह बताएं कि वो लोग इस बिल का विरोध करते है और वक्फ किए गए प्रॉपर्टी पर सरकार की मदाखलत हरगीज नही चाहते वही संगठन द्वारा एक लिंक भी जारी किया गया है

IMG 20240914 WA0202

डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें