सड़क पर बहते गंडे पानी से परेशान हुए जमशेदपुर ओल्ड पुरुलिया रोड के लोग,लोगों का फूटा सब्र का बांध, प्रशाशन ने संभाला मोर्चा
Jamshedpur news: जमशेदपुर के आज़ाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 के स्थानीय लोग सड़क पर बहते फ्लैट के गंदे पानी से परेशान है लोगों का कहना है कि यह परेशानी पिछले 5 दिनों से काफी ज्यादा बढ़ गया है।

इस बिल्डिंग के शौच का पानी सड़क पर बहने से आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है लोगों का कहना है कि इसी गली में मस्जिद और मदरसा दोनों है और रमजान के पाक महीने में लोगों को गंदगी से गुजर कर जाना पड़ रहा है।पांच दिनों के सब्र के बाद आज स्थानीय लोगों का सब्र का बांध टूट गया और लोगों ने सड़क पर इसका विरोध किया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बिल्डिंग मलिक को बुलाया गया जिसके बाद बिल्डिंग मलिक ने कहा है कि जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करा ली जाएगी।
