पटमदा सड़क हादसा, आठ घंटे बाद खुला जाम, परिजन को मिलेगा 3.5 लाख मुआवज़ा…
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के पटमदा में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। जलडहर पेट्रोल पंप के पास डंपर की चपेट में आने से गंगा सागहर टुडू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने टाटा–पटमदा मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग शुरू कर दी।आठ घंटे तक सड़क पूरी तरह से ठप रही, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। आखिरकार दोपहर ढाई बजे पटमदा थाना परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता हुई।
इसमें परिजनों, ग्रामीण प्रतिनिधियों, प्रशासन और वाहन मालिक की मौजूदगी में समझौता हुआ।ग्रामीणों ने शुरुआत में 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग रखी, लेकिन बातचीत के बाद सहमति बनी कि मृतक के भाई हेमसागर टुडू को डेढ़ लाख रुपये तुरंत दिए जाएंगे, जबकि बाकी दो लाख रुपये दस दिन के भीतर श्राद्धकर्म से पहले दे दिए जाएंगे। कुल मिलाकर परिवार को 3.5 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा।संधि होते ही शाम करीब चार बजे जाम खत्म हुआ और यातायात सामान्य हो गया।
मौके पर बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, डीएसपी वचनदेव कुजूर और कई थाना प्रभारी मौजूद रहे। वहीं, ग्रामीण नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी पीड़ित परिवार का पक्ष मजबूती से रखा।प्रशासन और आम जनता दोनों ने राहत की सांस ली, क्योंकि पूरा इलाका घंटों तक ठप पड़ा रहा था।


