20240701 140301 scaled
|

बाइक चोरी के मामले में परसुडीह थाना ने तीन अभियुक्तों कों भेजा जेल।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- बाइक चोरी के मामले में परसुडीह पुलिस ने तीन अभियुक्तों को एमजीएम में मेडिकल कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा बताया गया कि 27 जून को सर्जन्दा निवासी सुनील कुमार सिंह द्वारा बाइक चोरी का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था जिसके बाद थाना प्रभारी फैज़ अहमद के नेतृत्व छपामारी दल का गठन किया गया और जाम्बिनगर बावनगोड़ा निवासी महावीर सरदार , महेश सोरेन सालडीह बस्ती आदित्यपुर निवासी आकाश पत्रों कों गिरफ्तार किया गया इन लोगों के घर से चोरी का बाइक भी बरामद किया गया है वहीँ न्यायलय में पेश करने के बाद सभी आरोपियों कों न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।छापामारी दल में थाना प्रभारी मोहम्मद फैज अहमद, एसआई रितेश कुमार सिंह, एएसआई संदीप कुमार सिंह शामिल थे।

Handbill 1x8 size 1