Jamshedpur के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन, 3 साल के कोर्स को 15 दिनों में कराकर रजिस्ट्रेशन देने के खिलाफ़ फूटा गुस्सा
Jamshedpur: आज एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में पारा मेडिकल स्टाफ ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया , उनका आरोप है कि कॉलेज नियम अनुसार नहीं चल रही है और उनका हक मार रही है , विरोध प्रदर्शन करने वाले स्टाफ्स ने बताया कि यहां सभी पारा मेडिकल स्टाफों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से होता है उसके बाद दो साल का कोर्स और एक साल का इंटर्नशिप होता है इसके बाद ही रजिस्ट्रेशन होता है लेकिन अब यहां लोगों को मात्र 15 दिनों में कोर्स कराकर उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जो की गलत है।

इस बीच सभी स्टाफ्स मंत्री बन्ना गुप्ता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाय हाय के नारे भी लगा रहे थे, पारा मेडिकल स्टाफ्स ने आगे बताया कि अब झारखंड सरकार द्वारा पारामेडिकल स्टाफ को स्थाई करने के लिए कुल 600 से ज्यादा पद निकाले गए है जिसके लिए झारखंड में निबंधन होना आवश्यक है. अब पूर्व में जिन लोगों ने राज्य के बाहर छह माह का कोर्स किया है उन्हें मात्र 15 दिनों की ट्रेनिंग देकर उनके बराबर ही दर्जा दिया जा रहा है. साथ ही झारखंड में उनका निबंधन भी करा दिया जा रहा है. जिस कारण पारामेडिकल स्टाफ खुद को ठगा महसूस कर रहे है