गुमला में दिनदहाड़े धान व्यापारी को मारी गोली, लाखों की लूट, रांची रेफर,पुलिस जांच में जुटी…

खबर को शेयर करें
1000199387

Jharkhand: गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कासिर साप्ताहिक बाजार में शनिवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक धान व्यापारी को गोली मारकर लाखों रुपये लूट लिए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घायल व्यापारी की पहचान करौंदी निवासी राजकुमार गुप्ता के रूप में हुई है। गंभीर हालत में उन्हें गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।

फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है।पजानकारी के अनुसार राजकुमार गुप्ता हर सप्ताह की तरह कासिर बाजार में अपनी धान की दुकान लगाकर बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार कुछ अपराधी वहां पहुंचे और रुपयों से भरी थैली छीनने का प्रयास करने लगे। व्यापारी के विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर गोली चला दी और थैली लेकर फरार हो गए।

घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यापारी को आनन-फानन में गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रायडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू की है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश है। व्यापारियों ने प्रशासन से बाजार क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और लगातार बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल बाजार क्षेत्र में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है।