VideoCapture 20240717 094143 scaled

जमशेदपुर के काली मंदिर के करीब खुला डे एंड नाइट ढाबा

खबर को शेयर करें

Jamshedpur :- टाटा रांची हाईवे स्थित काली मंदिर के पास खुल गया है शानदार डे एंड नाइट ढाबा। बता दे की यह ढाबा 24 घंटे खुला रहेगा जिससे स्थानीय निवासियों के साथ ही साथ यात्रियों को भी मिलेगा एक से बढ़ कर एक व्यंजन वो भी बेहतरीन स्वाद के साथ।

20240716 200440

इस ढाबे में यात्री मनचाहे व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं साथ ही यह एक फैमिली रेस्टोरेंट भी है जहां लोग अपने परिवार के साथ कुछ सुकून के पल बिता सकते हैं।

20240716 2026220

दोस्तों के साथ खुशी के और सुकून के पल यहां आसानी से मिल सकते हैं। इस डे एंड नाइट ढाबे का उद्घाटन संचालक हीरा के दादा मोहम्मद फिरोज अहमद ने फीता काट कर किया वही मौके पर हीरा के पिता मोहम्मद जावेद खान भी मौजूद थे।

VideoCapture 20240717 094124

उद्घाटन के बाद वहां के स्थानीय लोग एवं कई परिवार जनों ने रेस्टोरेंट और ढाबे के बेहतरीन व्यंजनों का लुफ्त उठाया। ढाबे के संचालक हीरा ने बताया कि इस ढाबे में सुबह का नाश्ता दोपहर का खाना और रात के खाने की भी व्यवस्था की गई है साथ ही स्पेशल चाय भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यहां वेज और नॉनवेज के साथ-साथ चाइनीज डिशेज के सभी व्यंजन का लुफ्त भी लोग उठा सकेंगे।

20240716 200856

यहां एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्वाद वाली व्यंजन लोगों को मिल सकेगी इसके साथ ही कोल्ड ड्रिंक चिप्स कुरकुरे बिस्किट समेत अन्य खाद्य पदार्थ की जनरल स्टोर भी खोली गई है।

पता: अगर आप काली मंदिर से रांची की तरफ जा रहे हैं तो काली मंदिर से 500 मीटर की दूरी में दाहिने हाथ की ओर और अगर आप रांची से टाटा की तरफ जा रहे हैं तो बाएं हाथ की ओर।