जमशेदपुर के काली मंदिर के करीब खुला डे एंड नाइट ढाबा
Jamshedpur :- टाटा रांची हाईवे स्थित काली मंदिर के पास खुल गया है शानदार डे एंड नाइट ढाबा। बता दे की यह ढाबा 24 घंटे खुला रहेगा जिससे स्थानीय निवासियों के साथ ही साथ यात्रियों को भी मिलेगा एक से बढ़ कर एक व्यंजन वो भी बेहतरीन स्वाद के साथ।

इस ढाबे में यात्री मनचाहे व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं साथ ही यह एक फैमिली रेस्टोरेंट भी है जहां लोग अपने परिवार के साथ कुछ सुकून के पल बिता सकते हैं।

दोस्तों के साथ खुशी के और सुकून के पल यहां आसानी से मिल सकते हैं। इस डे एंड नाइट ढाबे का उद्घाटन संचालक हीरा के दादा मोहम्मद फिरोज अहमद ने फीता काट कर किया वही मौके पर हीरा के पिता मोहम्मद जावेद खान भी मौजूद थे।

उद्घाटन के बाद वहां के स्थानीय लोग एवं कई परिवार जनों ने रेस्टोरेंट और ढाबे के बेहतरीन व्यंजनों का लुफ्त उठाया। ढाबे के संचालक हीरा ने बताया कि इस ढाबे में सुबह का नाश्ता दोपहर का खाना और रात के खाने की भी व्यवस्था की गई है साथ ही स्पेशल चाय भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यहां वेज और नॉनवेज के साथ-साथ चाइनीज डिशेज के सभी व्यंजन का लुफ्त भी लोग उठा सकेंगे।

यहां एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्वाद वाली व्यंजन लोगों को मिल सकेगी इसके साथ ही कोल्ड ड्रिंक चिप्स कुरकुरे बिस्किट समेत अन्य खाद्य पदार्थ की जनरल स्टोर भी खोली गई है।
पता: अगर आप काली मंदिर से रांची की तरफ जा रहे हैं तो काली मंदिर से 500 मीटर की दूरी में दाहिने हाथ की ओर और अगर आप रांची से टाटा की तरफ जा रहे हैं तो बाएं हाथ की ओर।