1000207613
|

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारियों को लेकर जमशेदपुर में एक दिवसीय कार्यशाला, DDC ने दिए स्थायी स्वच्छता व्यवहार को बढ़ावा देने के निर्देश…

खबर को शेयर करें
1000207613

Jamshedpur news:जमशेदपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारियों को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय में किया गया। यह कार्यशाला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के तहत आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त (DDC) नागेन्द्र पासवान ने की।

डीडीसी ने बताया कि सर्वे कार्य 26 जून से अगस्त 2025 तक जिले के ग्राम, प्रखंड और जिला स्तर पर किया जायेगा। इस दौरान शौचालयों की स्थिति, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण, जल स्रोतों की स्वच्छता और सार्वजनिक परिसंपत्तियों की साफ-सफाई जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर रैंकिंग निर्धारित की जायेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसका उद्देश्य केवल रैंकिंग प्राप्त करना नहीं बल्कि स्थायी स्वच्छता व्यवहार को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर और आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंताओं ने जानकारी दी कि सर्वेक्षण का आयोजन भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है जिसमें स्वतंत्र एजेंसी “एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज” गांव स्तर पर सर्वे करेगी।

इस दौरान “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025” मोबाइल एप के बारे में भी जानकारी दी गई, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप के माध्यम से आम नागरिक 13 बिंदुओं पर अपनी राय दर्ज कर सकेंगे।

डीडीसी ने संबंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि सर्वे टीम के आने से पहले मोबाइल एप पर फीडबैक सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। बैठक में पीपीटी के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के बिंदुओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि, मनरेगा पीओ, सभी प्रखंड वॉश समन्वयक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।