Jamshedpur News: मानगो गोलचक्कर में एक बार फिर लगा भारी जाम, वक्त पर स्कूल पहुंचने में बच्चों को हुई परेशानी
Jamshedpur News: ठिठुरते ठंड से बचने के लिए स्कूल के वक्त को तो सरकार द्वारा बदल दिया गया है लेकिन मानगो वासियों को इस जाम से निजात दिलाने के लिए अब तक कोई ठोस निर्णय या कार्य नहीं किया जा रहा है।
यह दृश्य आज बुधवार 24.1.24 सुबह 10:00 बजे के आसपास की है। ज्ञात हो की ठंड से बचने के लिए राज्य सरकार ने छोटे बच्चों के लिए स्कूल का वक्त सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक किया है लेकिन स्कूली बच्चों को जब अभिभावक स्कूल लेकर निकले तो रास्ते में उन्हें यह विकराल समस्या झेलना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानी हुई है वही काम पर जा रहे लोग भी अपने दुकान या ऑफिस नहीं पहुंच पा रहे है
यह दृश्य मानगो के लिए कोई नया नहीं है। हर दूसरे दिन यह समस्या उत्पन्न हो रही है लेकिन न जाने इसे ठीक करने के लिए जिला प्रशासन, स्थानीय विधायक, स्थानीय सांसद एवं झारखंड सरकार के द्वारा कोई ठोस निर्णय कब लिया जाएगा।