1000204208

गुरुवार की सुबह भारी बारिश के बीच स्कूल यूनिफॉर्म में भीगते नजर आए जमशेदपुर की सड़कों पर छोटे-छोटे बच्चे,जलजमाव के बीच प्रशासन नहीं ले सका छुट्टी का फैसला??

खबर को शेयर करें
1000204208

Jamshedpur news: जमशेदपुर में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद जब सड़कों पर पानी भर गया तब भी गुरुवार सुबह छोटे-छोटे बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में जलजमाव से जूझते हुए नजर आए। नन्हें कंधों पर टंगे भारी बैग और घुटनों तक भरे पानी के बीच उनका स्कूल जाना किसी जोखिम से कम नहीं था।

जिले में जगह-जगह जलजमाव, ट्रैफिक बाधित और लगातार बारिश के बावजूद जिला प्रशासन अब तक स्कूलों को बंद करने का कोई फैसला नहीं ले सका है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि जब हर छोटी-बड़ी चीज़ों के लिए बैठकें हो रही हैं नियम बन रहे हैं तो बच्चों की सुरक्षा के मामले में इतनी लापरवाही क्यों?

स्कूलों का रवैया भी सवालों के घेरे में है। उपस्थिति प्रतिशत और परीक्षा के नाम पर बच्चों को मजबूरी में स्कूल भेजा जा रहा है। कई अभिभावकों का कहना है कि स्कूल ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अगर बच्चे नहीं आए तो नंबर काटे जाएंगे। ऐसे में अभिभावक भी असमंजस में हैं बच्चों की सुरक्षा चुनें या उनकी शैक्षणिक उपस्थिति?

प्रशासनिक चुप्पी और स्कूल प्रबंधन की सख्ती के बीच सबसे ज्यादा नुकसान मासूम बच्चों को उठाना पड़ रहा है जिन्हें अपनी सुरक्षा से ज्यादा स्कूल की उपस्थिति का बोझ उठाना पड़ रहा है।