यौम ए आजादी के मौके पर कपाली के इस्लामनगर में समाज बचाओ कमिटी द्वारा बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, पुरस्कृत कर किया गया हौसला अफजाई।

समाज बचाओ कमिटी कपाली द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कपाली के इस्लाम नगर में स्थानीय बच्चों के लिए विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।यह प्रतियोगिता स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह से शुरु की गई थी जिसका समापन देर शाम किया गया समापन कार्यक्रम में जीते हुए बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इस्लामनगर मस्जिद के इमाम मौलाना फरीद शिवानी, ईचागढ़ के समाज सेवक खगन महतो , समाजसेवी शब्बन भारती, महताब आजम, इरफान आलम एवं राजू मौजूद थे ।

आयोजनकर्ता अबरार अशरफी ने बताया कि पिछले 15 साल से लगातार स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय बच्चों के बीच इस तरह के पप्रतियोगिताओं का आयोजन वह लोग करते आ रहे हैं।जिसका मकसद बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करना एवं उनका हौसला अफजाई करना रहता है।

इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में अबरार अशरफी, राजन खान, शब्बीर, मोना, रब्बानी, सद्दाम, रियाज, जमाल एवं जमशेद ने अहम भूमिका निभाई।