2025 से रद्द होंगे पुराने आधार कार्ड! UIDAI ने जारी की चेतावनी ,जानिए ब्लैकलिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया…

खबर को शेयर करें
1000194072

Jharkhand: भारत सरकार ने आधार कार्ड की सुरक्षा और वैधता को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। 2025 से पुराने और संदिग्ध आधार कार्डों को रद्द किया जा रहा है जिन्हें UIDAI द्वारा ब्लैकलिस्ट किया गया है। ऐसे आधार कार्डधारकों को तुरंत सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ये कार्ड अब किसी भी सरकारी या निजी सेवा में मान्य नहीं रहेंगे।

क्या है आधार ब्लैकलिस्ट?UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यदि आधार कार्ड में दस्तावेजों की गड़बड़ी, गलत जानकारी, दोहरे कार्ड या अवैध उपयोग पाया जाता है तो उस आधार को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता है। इसका अर्थ है कि उस आधार नंबर की वैधता निलंबित कर दी जाती है।

आधार ब्लैकलिस्ट होने के मुख्य कारण—

• दस्तावेजों का मेल न होना

• फर्जी या गलत जानकारी देना

• एक व्यक्ति के नाम पर एक से अधिक आधार

• आधार का गैर-कानूनी उपयोग

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप यह जांच सकते हैं कि आपका आधार कार्ड ब्लैकलिस्ट हुआ है या नहीं। इसके लिए1. UIDAI वेबसाइट पर जाएं2. ‘आधार सर्विसेज’ सेक्शन में जाएं3. ‘ब्लैकलिस्ट चेक’ विकल्प चुनें4. अपना आधार नंबर दर्ज करें और सत्यापन करेंइसके बाद आपके आधार की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी। यदि कार्ड ब्लैकलिस्ट में पाया गया तो आपको सुधार के निर्देश दिए जाएंगे।

यदि आपका आधार कार्ड ब्लैकलिस्ट में आ गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके इसे ठीक कर सकते हैं—

• निकटतम आधार सेवा केंद्र पर जाएं

• सही और वैध दस्तावेज साथ ले जाएं

• UIDAI द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें

अगर समय रहते समाधान नहीं किया गया तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे

• सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाना

• बैंक खातों और वित्तीय लेनदेन में रोक

• पासपोर्ट, पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों की वैधता पर असर

• आर्थिक और कानूनी दिक्कतें

कैसे बचें आधार ब्लैकलिस्ट से?

• हमेशा सही जानकारी ही आधार बनवाते समय दें

• समय-समय पर दस्तावेज अपडेट कराते रहें

• अपने आधार नंबर का गलत या अवैध उपयोग न करें

• अनधिकृत साइट्स पर आधार नंबर साझा करने से बचें

UIDAI का यह कदम आधार की विश्वसनीयता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए उठाया गया है। ऐसे में नागरिकों को समय रहते अपने दस्तावेजों की जांच कर लेनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।