Jamshedpur के मानगों में Ocean Dental Clinic & Implant Centre का हुआ उद्घाटन।
Jamshedpur: आज दिनांक 19 जनवरी शुक्रवार को जमशेदपुर के मानगो रोड नंबर 10 जवाहर नगर दादा मेडिकल के समीप “Ocean Dental Clinic & Implant Centre” का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह के बाद डेंटिस्ट डॉक्टर मोहम्मद आसिफ साबिर ने बताया कि उनके इस डेंटल क्लीनिक से डेंटल से रिलेटेड हर प्रकार की ट्रीटमेंट नॉर्मल रेट में की जाएगी और साथ ही साथ यहां आए लोगों को डेंटल से जुड़ी सही नॉलेज भी दी जाएगी। डॉक्टर मोहम्मद साबिर ने बताया कि उनके इस क्लीनिक में सभी एडवांस्ड इक्विपमेंट मौजूद है जिनसे यहां आए सभी मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाएगा।
अपने बारे में बताते हुए डॉक्टर मोहम्मद आसिफ ने बताया कि वह लखनऊ से डेंटल सर्जन पास किए हैं और 2 साल का उनका लखनऊ का एक्सपीरियंस भी है।
