अब सोशल मीडिया पर ही भेज सकते है जमीन विवाद की शिकायतें तुरंत मिलेगा समाधान!! झारखंड सरकार की नई पहल…

Jharkhand: झारखंड सरकार ने जमीन विवादों के तुरंत समाधान के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। राज्य के मंत्री दीपक बिरुआ ने जनता से अपील की है कि वे अपने भूमि/जमीन से जुड़े मामलों की शिकायतें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सीधे उन्हें भेजें ताकि इनका जल्द समाधान किया जा सके।
मंत्री दीपक बिरुआ ने बताया कि जमीन विवादों को लेकर सरकार गंभीर है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “आप सभी से निवेदन है कि भूमि से जुड़ी जितनी भी शिकायतें हैं उन्हें ‘एक्स’ के मैसेज में मुझे भेजें। जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा जिससे सीधे समाधान संभव होगा।”
मंत्री ने समाजसेवियों से भी इस दिशा में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी एक मुद्दे को कई लोग अलग-अलग मंचों पर उठाते हैं जिससे समाधान में देरी होती है। इसलिए आवश्यक है कि एक व्यक्ति पूरी जिम्मेदारी के साथ उस समस्या को सामने लाए।
सरकार की इस नई पहल से उम्मीद है कि भूमि विवादों के मामलों में तेजी से सुधार आएगा और आम जनता को राहत मिलेगी।

