अब नहीं चलेगी फर्जी आईडी से टिकट बुकिंग की चालबाज़ी, रेलवे ने उठाए सख्त कदम…

खबर को शेयर करें
1000195051

Azad Reporter desk: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में हो रही धांधलियों पर सख्त रुख अपनाते हुए कई अहम कदम उठाए हैं। रेलवे अब फर्जी आईडी के जरिए टिकट बुक करने वालों पर शिकंजा कस रहा है। इस अभियान के तहत कई फेक अकाउंट्स को बंद किया जा चुका है।

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (प्रोजेक्ट) दिलीप कुमार ने एक चैनल से बातचीत में बताया कि समय-समय पर यह शिकायतें मिलती रही हैं कि कुछ लोग वेबसाइट पर फर्जी आईडी बनाकर टिकटों की अवैध बुकिंग कर रहे हैं। ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने बोट डिटेक्शन टूल्स और नई तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है जिससे फर्जी अकाउंट्स की पहचान कर उन्हें बंद किया जा रहा है।

रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए आधार वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को भी मजबूती दी है। साथ ही एक मिनट में टिकट बुकिंग की क्षमता को भी बढ़ाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को तत्काल टिकट मिल सके।रेलवे के मुताबिक अब हर दिन करीब 16 लाख यात्रियों को कन्फर्म टिकट मुहैया कराए जा रहे हैं। इनमें से लगभग 13 लाख टिकट ई-टिकटिंग के माध्यम से बुक हो रहे हैं।

रेलवे का उद्देश्य है कि हर टिकट सिर्फ वास्तविक यात्रियों के लिए ही जारी हो ताकि दलालों और अवैध एजेंटों की भूमिका खत्म हो सके।इस तकनीकी और सख्त निगरानी के जरिए रेलवे अब इस स्थिति में है कि वह अधिकतम संख्या में यात्रियों को न्यायसंगत तरीके से तत्काल टिकट उपलब्ध करा सके।