IMG 20240728 WA0013 scaled
|

अब मानगो के लोगों को मिलेगी विदेश में नौकरी, खुला आइडियल ट्रेड टेस्ट सेंटर

खबर को शेयर करें
IMG 20240728 WA0007

सऊदी अरब, कतर, ओमान, बहरैन एवं पूरे मिडल ईस्ट देशों मे नवजवानों को नौकरी दिलाने के मकसद से मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 12 में आइडियल इंडस्ट्रियल इंस्टिट्यूट एवं अल फैज़ कंसल्टेंसी द्वारा खोला गया आइडियल ट्रेड टेस्ट सेंटर

IMG 20240728 WA0009

आज बुधवार को जमशेदपुर के मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 12 में संचालित आइडियल इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग सेंटर में टेस्टिंग और युवाओं के प्लेसमेंट की सुविधा के लिए अल फैज कंसल्टेंसी के साझा प्रयास से टेस्ट सेंटर की शुरुवात की गई है।

IMG 20240728 WA0005

आइडियल ट्रेड टेस्ट सेंटर का उद्घाटन कांग्रेस अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष सोहेल खान के हाथों रिबन काटकर किया गया

IMG 20240728 WA0011

बताया गया की आइडियल ट्रेड टेस्ट सेंटर के खुलने से युवाओं को विदेशी कंपनियों में नौकरी मिलना आसान हो जाएगा। आइडियल इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर के डॉयरेक्टर एवं प्रिंसिपल तुफैल हुसैन ने बताया की उनकी यह इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर 1998 में खोली गई थी जिसके बाद 2007 में इसे सुचारु रूप से सरकार द्वारा एनसीवीटी की मान्यता प्राप्त हुई।यहां इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, वेल्डर, सेफ्टी ऑफिसर, इंस्ट्रूमेंट, वॉटर ट्रीटमेंट, आर्ग व्लेडिंग समेत अन्य कई प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।

IMG 20240728 WA0015

बता दे की मोहम्मद फैज शरीफ अल फैज कंसलटेंसी के डायरेक्टर हैं वह लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने में युवाओं की मदद करते हैं। ऐसे में तुफैल हुसैन ने उनसे मुलाकात कर युवाओं को ट्रेनिंग टेस्टिंग और प्लेसमेंट दिलाने का निर्णय लिया जिसके बाद आइडियल ट्रेड टेस्ट सेंटर की शुरुवात की गई है।बताया गया है कि यहां से वैसे युवा को भी जिन्होंने इस ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग नहीं ली है उन्हें भी ट्रेड टेस्ट सेंटर के जरिए प्लेसमेंट दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।