1000288483

पूर्वी सिंहभूम में अब आसान होगा बालू मिलना, दस साल बाद पांच घाटों की नीलामी का टेंडर जारी…

खबर को शेयर करें
1000288483

Jamshedpur news: पूर्वी सिंहभूम जिले में अब बालू मिलना आसान होगा। खनन विभाग ने करीब 10 साल बाद जिले के पांच बालू घाटों की नीलामी के लिए टेंडर जारी कर दिया है। ये घाट बहरागोड़ा और गुड़ाबांदा प्रखंड में स्थित हैं। कुल 282.4 हेक्टेयर में फैले इन घाटों की ई-नीलामी 19 सितंबर को होगी।

इस टेंडर के लिए इच्छुक लोग 5,000 रुपये और जीएसटी चुकाकर ई-निविदा फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर शाम 5 बजे तय की गई है। 8 सितंबर को खनन विभाग की ओर से प्री-बिड मीटिंग होगी जबकि 16 सितंबर को टेक्निकल बिड खोली जाएगी।

गुड़ाबांदा प्रखंड में कोरियामोहनपाल घाट और कोरियामोहनपाल-स्वर्णरेखा घाट समूह शामिल हैं। वहीं बहरागोड़ा प्रखंड में बनकाटा घाट और डोमजुड़ी, नेकराडीह, नागुरसाई व दीपापाल घाटों का समूह नीलामी के लिए रखा गया है।

जिले में आखिरी बार बालू घाटों की खुली नीलामी 2014-15 में हुई थी। उसके बाद तकनीकी कारणों से यह प्रक्रिया रुक गई। पिछले साल केवल बनकाटा घाट की बंदोबस्ती की गई थी लेकिन उसका क्षेत्रफल महज 4 हेक्टेयर होने के कारण वह पूरे जिले की जरूरतें पूरी नहीं कर सका। इसकी वजह से बंगाल और ओडिशा से बालू की तस्करी और अवैध खनन होता रहा।

बालू घाटों की नीलामी का टेंडर निकलने से निर्माण कार्य से जुड़े लोगों और बालू कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। अब उम्मीद की जा रही है कि आगे और घाटों की नीलामी होगी जिससे जिले में बालू की किल्लत खत्म हो सकेगी।