1000203862

अब झारखंड के 12वीं पास युवाओं को IT क्षेत्र में करियर और नौकरी का सुनहरा मौका…

खबर को शेयर करें
1000203862

Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के युवाओं को करियर की नई दिशा देने के लिए एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक के बीच ‘टेक बी’ कार्यक्रम को लेकर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुआ।

इस कार्यक्रम के तहत झारखंड के 12वीं पास विद्यार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी (IT) क्षेत्र में करियर बनाने का प्रशिक्षण मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी और उच्च शिक्षा के भी अवसर प्रदान किए जाएंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चे-बच्चियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत बस उन्हें सही मार्गदर्शन देने की है। सरकार राज्य के युवाओं को बेहतर भविष्य देने के लिए लगातार प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि ‘टेक बी’ जैसे प्लेसमेंट लिंक्ड प्रोग्राम से युवाओं को आईटी सेक्टर में कदम रखने का शानदार मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि अगर कोई कंपनी या संस्थान झारखंड के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा, कौशल और रोजगार से जोड़ने की पहल करेगा, तो राज्य सरकार उसे हर संभव सहयोग देगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।