IMG 20250122 WA0041
|

गलत पार्किंग पर जुर्माना नहीं, एसडीओ ने गाड़ियों की हवा खोली

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर में एसडीओ शताब्दी मजुमदार के नेतृत्व में चल रहे अभियान के दौरान गाड़ियों की हवा खोल दी जा रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। बुधवार को साकची जुबिली पार्क से साकची की ओर जाने वाली सड़क पर खड़ी गाड़ियों की हवा निकाली गई, जिसमें भाजपा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ियों की भी हवा निकाली गई।इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और एसडीओ से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन वे वहां से गाड़ी में बैठकर निकल गयीं। लोगों का कहना है कि अगर गलत पार्किंग है तो जुर्माना काटना बेहतर होगा, लेकिन गाड़ियों की हवा खोलना अमानवीय है।

IMG 20250122 WA0040

इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और वे एसडीओ के इस कदम की निंदा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एसडीओ को लोगों की परेशानी को समझना चाहिए और गलत पार्किंग के लिए जुर्माना काटना बेहतर होगा।इस घटना के बाद प्रशासन को लोगों की परेशानी को समझना चाहिए और गलत पार्किंग के लिए जुर्माना काटना बेहतर होगा। इससे लोगों को परेशानी नहीं होगी और प्रशासन को भी अपना काम आसानी से करने में मदद मिलेगी।