जमशेदपुर से लापता हुए विमान का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, 5 घंटे के खोजबीन के बाद झील से वापस लौटी एनडीआरएफ की टीम

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार को 11:00 बजे उड़े ट्रेनिंग प्लेन का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है आज सुबह 10:00 बजे से एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम में लगातार प्लेन की खोजबीन कर रही है

लेकिन 5 घंटे के खोजबीन में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है NDRF की टीम सहित सभी पांच बोट डैम के अंदर से वापस आ गई है।

उन्हे अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।प्राप्त जानकारी के अनुसार NDRF की टीम लंच के बाद फिर खोजबिन करेंगीचांडिल डैम में इस वक्त एनडीआरएफ की 16 सदस्यीय टीम मौजूद है जो लगातार प्लेन की खोजबीन कर रही हैइस वक्त मौके पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो, एसडीएम चांडिल सुभ्रा रानी,चांडिल सीओ अमित श्रीवास्तव , बीडीओ चांडिल तालेशवर रविदास और NDRF की टीम मौजूद है