परसुडीह में नेक्सॉन और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर!! कई घायल, नशे में धुत युवक हादसे के बाद फरार…

खबर को शेयर करें
1000199738

Jamshedpur news: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। करनडीह-गैंताडीह रोड पर टाटा नेक्सॉन ईवी और महिंद्रा स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज दूर तक सुनाई दी और इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार टाटा नेक्सॉन कार साकची से हाता की ओर जा रही थी जिसमें चार युवक सवार थे। बताया गया कि सभी युवक नशे की हालत में थे। दूसरी ओर, स्कॉर्पियो राजनगर से स्टेशन होते हुए गम्हरिया की ओर जा रही थी। उसमें दो लोग सवार थे।

हादसे में स्कॉर्पियो का दाहिना चक्का एक्सल समेत टूटकर अलग हो गया जबकि नेक्सॉन के एयरबैग खुलने से उसमें सवार युवकों को ज्यादा चोट नहीं आई। घटना के बाद नेक्सॉन में बैठे युवक मौके से भाग गए।

स्थानीय लोग हादसे के बाद आक्रोशित हो उठे और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर परसुडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक नेक्सॉन सवार युवक फरार हो चुके थे।

स्कॉर्पियो चला रहे कालीपदो महतो ने बताया कि उनका घर राजनगर और गम्हरिया दोनों जगह है। वे गम्हरिया जा रहे थे तभी सामने से आ रही नेक्सॉन ने टक्कर मार दी। उन्होंने इस संबंध में परसुडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।