1000232341

चंदन मिश्रा हत्याकांड में नया खुलासा: बंगाल की जेल से रची गई थी साजिश, गैंगस्टर शेरू सिंह ने दी थी सुपारी, कोलकाता से शूटर समेत 10 गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000232341

Azad Reporter desk: पटना के पारस अस्पताल में हुई गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश बंगाल की जेल से रची गई थी। पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि पुरुलिया जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर शेरू सिंह ने इस हत्या की पूरी योजना जेल से ही बनाई थी। उसने अपने खास गुर्गे तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को चंदन मिश्रा को मारने की सुपारी दी थी।

पुलिस ने इस मामले में कोलकाता से मुख्य शूटर तौसीफ समेत 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी शेरू सिंह के गिरोह से जुड़े हैं। शनिवार देर रात बिहार और बंगाल की एसटीएफ टीम ने कोलकाता के आनंदपुर इलाके के एक गेस्ट हाउस से इन लोगों को पकड़ा।

बताया जा रहा है कि शेरू सिंह और तौसीफ रजा के बीच जान-पहचान पटना की बेऊर जेल में हुई थी। फिलहाल शेरू सिंह पुरुलिया जेल में बंद है। बिहार एसटीएफ ने शुक्रवार को जेल जाकर उससे पूछताछ भी की है।

पुलिस अब सभी गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन, कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट खंगाल रही है ताकि साजिश से जुड़े और सबूत मिल सकें। खास बात ये है कि जिस आवासीय परिसर से इन आरोपियों को पकड़ा गया वहीं पर 9 जून 2021 को पंजाब के दो कुख्यात गैंगस्टरों का एनकाउंटर भी हो चुका है।