IMG 20250312 WA0038 scaled
|

अल-कबीर पॉलिटेक्निक और आदित्यपुर ऑटोक्लसटर के बीच सहयोग की नई शुरुआत…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: अल-कबीर पॉलिटेक्निक जमशेदपुर में औद्योगिक-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त माननीय श्री रविशंकर शुक्ला जी उपस्थित रहे।इस समझौता ज्ञापन के तहत अल-कबीर पॉलिटेक्निक जमशेदपुर और आदित्यपुर ऑटोक्लसटर, जमशेदपुर के बीच सहयोग किया जाएगा। इसके अलावा, पॉलटेक सॉल्यूशंस प्रा. लि. जमशेदपुर के साथ भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल विकास को बढ़ावा देकर उनकी उद्योगों में भागीदारी सुनिश्चित करना है। अल-कबीर पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री वारिस सरवर इमाम ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।आदित्यपुर ऑटोक्लसटर, जमशेदपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एस.एन. ठाकुर जी और पॉलटेक सॉल्यूशंस प्रा. लि. के डायरेक्टर श्री अभिजीत पॉल ने भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में किया गया।

आदित्यपुर ऑटोक्लसटर के ट्रेनिंग एवं आई.टी. प्रमुख श्री अगौरथी सिंह, यांत्रिकी विभाग के प्रमुख श्री अजय सिंह, ट्रेनिंग एवं मार्केटिंग के श्री रघुराम श्रीकर और अल-कबीर पॉलिटेक्निक के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी मो. मकसूद आलम एवं ट्रेनिंग इंचार्ज श्रीमति पी. वीणाशीला राव की इस समझौता ज्ञापन को तैयार करने में विशेष भूमिका रही।