Nepal: छात्र आंदोलन से अंतरराष्ट्रीय दबाव तक!! जानें केपी ओली के इस्तीफे की पूरी कहानी…

Azad Reporter desk: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। देश में बीते दो दिनों से छात्र-युवा आंदोलन उग्र होता जा रहा था। सोमवार को संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और रबर बुलेट का इस्तेमाल किया था। इस हिंसा में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
हिंसा और विरोध के बढ़ते दबाव के बीच ओली सरकार ने सोशल मीडिया पर लगाया प्रतिबंध भी हटा लिया है। आंदोलन को देशभर के युवाओं और छात्रों का बड़ा समर्थन मिल रहा था।
जानकारों का कहना है कि घरेलू विरोध के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ओली सरकार पर दबाव बढ़ा। बीते 12 घंटों में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और दक्षिण कोरिया ने ओली सरकार के प्रति किसी तरह की सहानुभूति नहीं दिखाई। उल्टा इन देशों ने शांतिपूर्ण आंदोलन का समर्थन करने का संकेत दिया।
विशेषज्ञों के मुताबिक किसी भी बड़े देश से समर्थन न मिलने और आंतरिक हालात बिगड़ने के बाद ओली सरकार के पास इस्तीफे के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।


