जमशेदपुर से लापता विमान की तलाश में जुटी एनडीआरएफ, चांडिल डैम में पांच बोट उतारी गईं

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से लापता हुए विमान की खोज अब चांडिल डैम में एनडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही है। बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने अलकेमिस्ट एविएशन के इस ट्रेनिंग विमान की तलाश में डैम में अभियान शुरू किया। हालांकि, अभी तक विमान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यह विमान मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरा था, जिसके बाद से इसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से टूट गया। विमान में एक इंस्ट्रक्टर और एक ट्रेनी पायलट सवार थे। उड़ान के लगभग 20 मिनट बाद से ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल का विमान से संपर्क नहीं हो सका।एटीसी ने लगातार उनसे संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा।

इसके बाद से विमान की खोजबीन की जा रही है। बुधवार की सुबह 9:30 बजे एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम पहुंची और खोज अभियान की तैयारी में जुट गई। करीब एक घंटे बाद, सुबह 10:30 बजे, एनडीआरएफ की 11 सदस्यीय टीम ने दो बोट और अन्य साजो-सामान के साथ डैम में खोज अभियान शुरू किया।

टीम के साथ चांडिल डैम के तट पर एसडीओ शुभ्रा रानी, एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार, बीडीओ तालेश्वर रविदास सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।