IMG 20240821 WA0042
|

जमशेदपुर से लापता विमान की तलाश में जुटी एनडीआरएफ, चांडिल डैम में पांच बोट उतारी गईं

खबर को शेयर करें
IMG 20240821 WA0043

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से लापता हुए विमान की खोज अब चांडिल डैम में एनडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही है। बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने अलकेमिस्ट एविएशन के इस ट्रेनिंग विमान की तलाश में डैम में अभियान शुरू किया। हालांकि, अभी तक विमान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

IMG 20240821 WA0044

यह विमान मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरा था, जिसके बाद से इसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से टूट गया। विमान में एक इंस्ट्रक्टर और एक ट्रेनी पायलट सवार थे। उड़ान के लगभग 20 मिनट बाद से ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल का विमान से संपर्क नहीं हो सका।एटीसी ने लगातार उनसे संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा।

IMG 20240821 WA0041

इसके बाद से विमान की खोजबीन की जा रही है। बुधवार की सुबह 9:30 बजे एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम पहुंची और खोज अभियान की तैयारी में जुट गई। करीब एक घंटे बाद, सुबह 10:30 बजे, एनडीआरएफ की 11 सदस्यीय टीम ने दो बोट और अन्य साजो-सामान के साथ डैम में खोज अभियान शुरू किया।

IMG 20240821 WA0040

टीम के साथ चांडिल डैम के तट पर एसडीओ शुभ्रा रानी, एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार, बीडीओ तालेश्वर रविदास सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।