पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में नक्सलियों का आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल…

खबर को शेयर करें
1000199928

Jharkhand: श्चिमी सिंहभूम जिले के घने सारंडा जंगल में शनिवार को नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 134वीं बटालियन के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) सत्यवान कुमार सिंह घायल हो गए। यह विस्फोट झारखंड-ओडिशा सीमा पर स्थित राउरकेला के बोंलाग थाना क्षेत्र के घने और पहाड़ी जंगल में हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए राउरकेला भेज दिया।सूत्रों के अनुसार यह विस्फोट नक्सल विरोधी अभियान के तहत झारखंड और ओडिशा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुआ जब सुरक्षा बल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान पूर्व से छिपाकर रखा गया आईईडी विस्फोटक जवानों के संपर्क में आ गया।

विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरते हुए व्यापक सर्च अभियान शुरू कर दिया है। पश्चिमी सिंहभूम के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि घायल जवान को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह हमला नक्सलियों की सोची-समझी साजिश प्रतीत होता है जिसकी जांच सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही है।फिलहाल सुरक्षा बलों की गश्त और सतर्कता बढ़ा दी गई है तथा क्षेत्र में किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए तलाशी अभियान लगातार जारी है।