लापता ट्रेनी विमान के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी नौसेना की टीम, एक पायलट का शव बरामद

राज्य मंत्री संजय सेठ की सक्रिय पहल के बाद लापता ट्रेनी विमान और उसमें सवार प्रशिक्षक कैप्टन जीत सतारु एवं प्रशिक्षु पायलट सुब्रोदीप दत्ता की तलाश में गुरुवार तड़के 4:30 बजे हैदराबाद से नौसेना की 15 सदस्यीय टीम चांडिल डैम पहुंची। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।इस बीच, नीमडीह प्रखंड के डैम डुब्बी गांव कल्याणपुर से मछुआरों ने एक शव बरामद किया है। शव की पहचान प्रशिक्षु पायलट सुब्रोदीप दत्ता के रूप में हुई है, जिससे उनके परिवार में शोक का माहौल है।

वहीं, नौसेना की टीम अब प्रशिक्षक कैप्टन जीत सतारु की तलाश में जुटी हुई है।घटना के बारे में बताते चलें कि मंगलवार को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा प्रशिक्षु विमान वीटी जुलियट (वीटी ताज) अपनी उड़ान भरने के मात्र 15 मिनट बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से संपर्क खो बैठा था। इसके बाद से ही ट्रेनी विमान की तलाश जारी है। बुधवार को पटना से पहुंची 16 सदस्यीय एनडीआरएफ और चांडिल प्रशासन की टीम ने दिनभर चांडिल डैम में लापता विमान और उसमें सवार प्रशिक्षक एवं पायलट को खोजने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को पत्र भेजकर नौसेना से मदद की अपील की थी। इसके बाद संजय सेठ ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बुधवार शाम विशेष विमान से नौसेना की 15 सदस्यीय टीम, 4 हाइड्रोसेलर्स मशीन और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ रांची पहुंची। वहां से टीम गुरुवार सुबह चांडिल पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई।सुब्रोदीप दत्ता का शव मिलने के बाद कैप्टन जीत सतारु के बचने की उम्मीदें भी क्षीण हो गई हैं, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब सबकी निगाहें इस ऑपरेशन के अगले चरण पर टिकी हैं।