IMG 20250126 155157
|

गणतंत्र दिवस पर जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के प्रमुख अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया और उसे सलामी दी। जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समाहरणालय और रेड क्रॉस भवन में झंडोत्तोलन किया, जबकि वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने आवासीय कार्यालय, एसएसपी कार्यालय और पुलिस लाइन में यह कार्यक्रम किया।

इसके अलावा, परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी ने आईटीडीए कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार ने धालभूम अनुमंडल कार्यालय, और घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सुनील चंद्र ने झंडोत्तोलन किया। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव ने जिला जनसंपर्क कार्यालय में यह कार्यक्रम किया।प्रखंड सह अंचल कार्यालयों, थानों, गैर सरकारी संस्थानों और शिक्षण संस्थानों में भी तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गई। यह कार्यक्रम जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिले के प्रमुख अधिकारियों ने देश की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी और देश के नागरिकों से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की अपील की। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर जिले के लोगों ने भी उत्साह और जोश के साथ भाग लिया और देश के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण का प्रदर्शन किया।