west bengal arrest

पश्चिम बंगाल से नाबा:लिक को भगाने वाला आदित्यपुर से गिरफ्तार

खबर को शेयर करें

पश्चिम बंगाल से नाबा:लिक को भगाने वाला आदित्यपुर से गिरफ्तार, बंगाल पुलीस और आदित्यपुर पुलिस के द्वारा की गई यह कारवाई।

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के गंगाजल घाटी थाना पुलिस ने आज आदित्यपुर थाना पुलिस के सहयोग से नाबा:लिग को भगाने के आरोपी सोमनाथ दास को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है। गंगाजल घाटी थाने के सब इंस्पेक्टर विवेकानंद चटर्जी ने बताया कि बीते 19 सितंबर 2023 को नाबा:लिक के परिजनों ने युवती के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोपी सोमनाथ दास को बनाया गया था जो निरसा का रहने वाला है. जांच में पता चला कि आरोपी आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया रेलवे स्टेशन के निकट रह रहा है. उसके बाद आदित्यपुर पुलिस के सहयोग से दोनों को रिकवर कर लिया गया है।

free health checkup