IMG 20250130 193520
|

एमजीएम अस्पताल को पानी की आपूर्ति के लिए विधायक ने दिए दो विकल्प

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से अनुरोध किया है कि मानगो स्थित नए एमजीएम अस्पताल भवन में भूमिगत जल का उपयोग न करें और डीप बोरिंग न करें। उनका मानना है कि डीप बोरिंग करने से आसपास के इलाकों में चापाकल सूख जाएंगे और आम जनता को परेशानी होगी।विधायक सरयू राय ने बताया कि अस्पताल के संचालन के लिए जो पर्यावरण स्वीकृति ली गई है, उसमें भूमिगत जल के इस्तेमाल का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रावधान के अनुसार, नगर निगम से इस बात की स्वीकृति लेनी है कि वह एमजीएम अस्पताल को प्रतिदिन 300 लाख लीटर पानी देगा।सरयू राय ने प्रधान सचिव को दो विकल्प सुझाए हैं। पहला, जमशेदपुर के लिए मानगो होकर डिमना लेक का पानी जाता है, तो उसमें से ही टाटा स्टील अस्पताल को कनेक्शन दे दे। दूसरा, पारडीह के पास सतनाला डैम है, जहां प्रचुर पानी है। वह डैम ऊंचाई पर है, इसलिए वहां से बहुत कम खर्च में और बेहद कम समय में गुरुत्वाकर्षण बल से पानी आ जाएगा।उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब 500 लाख लीटर पानी की जरूरत होगी, उसमें से शेष जल को उपयोग में आने वाले जल को शुद्ध करके इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने प्रधान सचिव से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें और अस्पताल को पानी की आपूर्ति के लिए एक व्यावहारिक समाधान निकालें।इस मामले में विधायक सरयू राय की पहल को जमशेदपुर के लोगों ने सराहा है। उन्होंने कहा है कि विधायक की इस पहल से शहर के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।